<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, May 2, 2023

RCB ने LSG को हराकर बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो 16 साल से अटूट था!

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 16 साल से चल रही है। इस लीग में बॉलिंग रिकॉर्ड के मामले में रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हमेशा बदनाम रही है। उसके बॉलर अक्सर बड़े स्कोर का भी बचाव नहीं कर पाते। लेकिन लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ आरसीबी के बॉलर्स ने वो कर दिखाया, जो 16 साल पहले ही कर पाए थे। खास बात ये है कि आरसीबी के गेंदबाजों ने न सिर्फ 126 रनों के स्कोर को बचाया, बल्कि 18 रनों से बड़ी जीत भी दिलाई। एक लो स्कोरिंग मैच में 18 रनों का अंतर बड़ा माना जाता है।


- आरसीबी के तीन सबसे छोटे स्कोर्स का बचाव

आरसीबी ने 9/126 के स्कोर को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सफलता पूर्वक बचाया। इससे पहले साल 2008 के आईपीएल के पहले साल ही आरसीबी ने सीएसके को हराया था, तब भी आरसीबी ने 126 रनों के स्कोर का बचाव कर लिया था। इसके अलावा वो 133 रनों के स्कोर का भी बचाव करने में सफल रही थी। लेकिन तब भी साल 2009 का था। इसके बाद से कभी आरसीबी छोटे स्कोर का बचाव कर ही नहीं पा रही थी, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उसके स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

- लखनऊ की टीम को किया 108 रनों पर आल ऑउट

आरसीबी ने इस मैच में 127 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन लखनऊ की टीम कभी मैच में ही नहीं दिखी। मोहम्मद सिराज ने पारी की दूसरी ही गेंद पर काइल मेयर्स को मिड ऑफ पर कैच आउट कर दिया। तब लखनऊ का खाता भी नहीं खुल पाया था। लखनऊ की हालत इतनी खराब थी कि महज 66 रनों पर ही टीम के 7 विकेट गिर गए थे, तो वो भला हो अमित मिश्रा का, जिन्होंने 30 गेंदों का सामना कर न सिर्फ 19 रन बनाए, बल्कि लखनऊ की टीम का स्कोर 100 रनों के पार भी पहुंचाया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages