<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, May 1, 2023

मानवीय कर्तव्य, करे रकदान, रक्तदान शिविर का आयोजन आज

गोरखपुर। रक्त की भारी कमी को देखते हुए हम सब चाहे वह निजी संस्था हो, संगठन हो, शैक्षणिक एवं सामाजिक संगठन हो अथवा कोई भी सेवा प्रदान करने वाली संस्था हो सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों आदि सबका मानवीय कर्तव्य है की रक्त की इस भारी कमी को पूरा करने हेतु अपना सब कुछ समर्पित कर दें, जनमानस से भी निवेदन है तथा अपेक्षा है की अपने समीप कोई भी रक्तदान केंद्र हो वहां जाकर रक्तदान करके रक्तदान महादान के आवाह्न को और मजबूत बनाएं।


 

ब्लड बैंकों की विनियामक संस्था राज्य रक्त संचरण परिषद ने इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक निर्देश जारी किया था की सभी निजी एवं सरकारी ब्लड बैंक को प्रत्येक माह के प्रथम दिन एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए यह एक महत्वपूर्ण तथा सारगर्भित निर्देश है, जिसके अनुपालन से रक्तदान अभियान में काफी सफलता प्राप्त होने की संभावना है, तथा आम जनमानस में जागरूकता भी बढ़ेगी।

गोरखनाथ ब्लड बैंक में राज्य रक्त संचरण परिषद के निर्देशानुसार इसका अनुपालन किया जा रहा है, उसी क्रम में 2 मई को एक रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटा शंकर गोरखपुर के परिसर में किया गया है।

रक्तदान शिविर के बारे में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अवधेश अग्रवाल ने वह सर्वप्रथम गुरुद्वारा कमेटी के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए तथा उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा कमेटी प्रत्येक माह की एक तारीख को गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा,

उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के सदस्य जगनैन सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

आज के रक्तदान शिविर में संजय जायसवाल, बृजेश ओझा,  आकाश कुमार, संदीप सिंह इत्यादि लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। 

ब्लड बैंक की मोबाइल टीम के साथ टेक्नीशियन संदीप यादव, सतीश, निधि आदि रक्तकोश कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा तथा उन्होंने इस रक्तदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages