बस्ती। नगरपालिका परिषद बस्ती से अध्यक्ष पद की निर्दल उम्मीदवार श्रीमती नेहा शुक्ला पत्नी आशीष शुक्ला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को मानस प्रभा भवन निकट अस्पताल चौराहे पर मुख्य अतिथि सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी कर्नल के सी मिश्र, पूर्व सैनिक भारत भूषण सिंह, पूर्व सैनिक सत्यप्रकाश श्रीवास्तव एवं पूर्व सैनिक सुरेश चन्द्र यादव के द्वारा किया गया।
श्रीमती नेहा शुक्ला और आशीष शुक्ला ने कार्यालय उद्घाटन में आये लोगों का स्वागत किया। आशीष शुक्ला ने कहा कि मतदाताओं ने अवसर दिया तो बस्ती नगर पालिका क्षेत्र का समग्र विकास होगा समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में नरेन्द्र नाथ शुक्ला, प्रेमचन्द्र श्रीवास्तव जी, अभिषेक श्रीवास्तव ‘विरल’, डॉ एल के ओझा, अखिल प्रताप सिंह, सत्येंद्र चौधरी, श्रीमती अनीता मोदनवाल, श्रीमती रानी पाण्डेय ,श्रीमती स्नेहा वर्मा, मोनू कश्यप, हिमांशु सोनी, मुकुल सोनकर, प्रमोद सोनकर, शानू अहमद, अताउल्लाह खान के साथ ही बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गाे के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment