नई दिल्ली। कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्दारमैया और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार गुरुवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे और साथ में तस्वीरें खिंचवाईं।
खड़गे के आवास पर पहुंचने से पहले दोनों नेता पार्टी महासचिव ;संगठनद्ध के.सी. वेणुगोपाल से उनके आवास पर गुरुवार सुबह अलग.अलग मिले।
वेणुगोपाल से मिलने के बाद दोनों नेता कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ उसी वाहन से खड़गे के आवास पर पहुंचे।
वेणुगोपाल दोपहर में यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन करेंगे।
कांग्रेस ने गुरुवार शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई हैए जिसके बाद मुख्यमंत्री पद की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
शीर्ष पद के लिए फैसला तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकए पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधीए पार्टी नेता सुरजेवाला और वेणुगोपाल के साथ लगातार तीन दिनों तक खड़गे के साथ विचार.विमर्श के बाद आया।
No comments:
Post a Comment