बस्ती। विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर सोमवार को रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा मजदूरों में अंग वस्त्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही उन्हें और उनके परिवारों को मलेरिया फाइलेरिया डेंगू संचारी रोगों से बचाव के लिए जानकारी दी गई। इससे संबंधित पंपलेट का वितरण कर बताया गया कि यदि आप स्वस्थ रहेंगे आपका परिवार स्वस्थ रहेगा तो आपका कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा। रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मुनीरूद्दीन ने श्रमिकों से संवाद बनाते हुये कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें जिससे वह शिक्षित होकर समाज में अपना स्थान बना सके। लड़का हो या लड़की सबको शिक्षा का समान अधिकार है अपनी बेटियों को पढ़ाएं जिससे वह अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने परिवार को सही दिशा में ले जा सके।
कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन एल.के. पाण्डेय ने कहा कि बिना मजदूर के पसीने के कोई सृजन नहीं हो सकता। इस अवसर पर रोटेरियन मोहम्मद अहमद ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment