बस्ती। रविवार को सांसद हरीश द्विवेदी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कटरा के निकट स्थित अनंता हार्ट एवं कैंसर हास्पिटल का उद्घाटन किया। कहा कि सुलभ चिकित्सा के क्षेत्र में और अधिक प्रयास किये जाने की जरूरत है। कहा कि निजी चिकित्सालयों में केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मरीजों को मिली चाहिये जिससे वे न्यूनतम राशि व्यय कर स्वस्थ हो सके।
उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सपा विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ पूर्व विधायक दयारामक चौधरी, सपा नेता अंकुर वर्मा के साथ ही अनेक विशिष्ट नागरिकों ने अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। डा. अजय चौधरी और ई. राहुल चौधरी ने अतिथियों को जानकारी दिया कि अनंता हार्ट एवं कैंसर हास्पिटल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जायेगी जिससे उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिये महानगरों की ओर भटकना न पड़े। डा. अजय चौधरी ने कहा कि समुचित चिकित्सा व्यवस्था न होने के कारण अनेक हार्ट के मरीज गोरखपुर, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ देते थे किन्तु अब उन्हें अपने शहर में ही त्वरित बेहतर चिकित्सा मिलेगी जिससे वे स्वस्थ हो सकेंगे।
इस अवसर पर डा. रीतेश सिंह गंगवार, डा. अजय कुमार चौधरी, डा. विभोर महेन्द्र, डा. नवीन श्रीवास्तव, डा. अभिजात, डा. अनिल श्रीवास्तव, डा. ए.के. सिंह, डा. डी.के. गुप्ता, के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment