बस्ती। 20 मई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय- एम०सी०सी० बस्ती एवं कौशल विकास मिशन, बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला व प्लेसमेन्ट से का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती ने दी है।
उन्होंने बताया है कि रोजगार मेले में फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाईमेकर, पी०पी०ओ०. मशीनिष्ठ, ट्रैक्टर मेकैनिक, डीजल मेकैनिक, मोटर मेकैनिक, पेण्टर जनरल, ऑटो मोबाइल, सी०ओ०ई० व्यवसाय से आई०टी०आई० उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षणरत अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच हो, ये समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ प्रातः 10:00 बजे आई0टी0आई0 कैम्पस कटरा बस्ती में ससमय उपस्थित हो। प्लेसमेन्ट हेतु सुजुकी मोटर्स लिमिटेड, गुजरात द्वारा 200 (दो सौ) रिक्त पदों के सापेक्ष चयन किया जायेगा। उक्त पद हेतु निर्धारित शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल तथा आई.टी.आई. उत्तीर्ण है। अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, बायोडाटा, 03 फोटो, 10वीं एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। कम्पनी द्वारा देय वेतन- रु० 21000/ सी०टी०सी० है।
No comments:
Post a Comment