<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, May 22, 2023

अर्जक संघ के जिला सम्मेंलन में लक्ष्यों पर विमर्श : राम प्रकाश पटेल अध्यक्ष, उमेश चन्द्र वर्मा मंत्री बने

बस्ती। अर्जक संघ जनपद शाखा बस्ती का 15 वां सम्मेलन राम प्रकाश पटेल की अध्यक्षता में बरगदवा स्थित एक मैरेज हाल में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में अर्जक संघ के उद्देश्यों के विस्तार, संघ की मजबूती एवं सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के साथ ही अनेक विन्दुआंें पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी ब्रम्हदीन वर्मा की देख-रेख में पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इसमें राम प्रकाश पटेल जिलाध्यक्ष, उमेश चन्द्र वर्मा जिला मंत्री, सिद्धनाथ प्रजापति संयुक्त मंत्री, प्रभाकर पटेल  कोषाध्यक्ष चुने गये।


सम्मेलन में 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया इसमें जंग बहादुर यादव, रामकेश मास्टर साहब, अजय कुमार, सत्य प्रकाश वर्मा, गिरीश चन्द्र चौधरी, राम नरेश चौधरी, सुभाष चन्द्र, अर्जुन राजभर, रामकुमार, राकेश पटेल, अवधेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, रामरक्षा चौधरी जिला कार्यकारिणी सदस्य चुने गये।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर वृजेश कटियार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, जाति धर्म के आधार पर ऊंच-नीच, छूआछूत को मानववादी संस्कृति के आधार पर समाप्त करने, सामाजिक जागरूकता, भारतीय समाज की स्थापना की दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे।

सम्मेलन को प्रान्तीय अध्यक्ष गंगा प्रसाद कन्नौजिया, विजय श्री मल्ल, वंदना सिंह एडवोकेट, आद्याशरण चौधरी, नगेन्द्र बहादुर कन्नौजिया आदि ने सम्बोधित करते हुये अर्जक संघ के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला सम्मेलन में मुख्य रूप से रजनीश पटेल, रामकेश निषाद, भानु प्रताप सिंह, सेवा राम पटेल, राम बहाल वर्मा, सोमई प्रसाद, संतराम चौधरी, रामसेवक, रवि उर्फ मनीष चौधरी, दिनेश गौड़, प्रमोद चौधरी, सुग्रीव, राम सेवक चौधरी, कैशर शाहजादी, संध्या वर्मा, रिया पटेल, गीता चौधरी के साथ ही अर्जक संघ के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्यगण उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages