संत कबीर नगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता व समिति जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला स्वच्छता समिति की विगत बैठक में ओ०डी०एफ० प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायत-लोहरसन, विकास खण्ड-साया एवं ग्राम पंचायत-नंदौर, विकास खण्ड-मेहदावल में आर०आर०सी० सेन्टर हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी से स्थिति की जानकारी मांगी। जिस पर जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि उनकी तहसीलदार मेहदावल से इसके संदर्भ में दूरभाष पर वार्ता की गयी है तथा बताया गया है कि जल्द ही इसका निस्तारण कराते हुए भूमि उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा जिला पंचायराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तहसीलदार मेहदावल से निरन्तर अनुश्रवण कर इसका निस्तारण जल्द कराये।
जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन करने के निर्देश समिति के सदस्यों सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी को दिये। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद की कुल 451 ग्राम पंचायतों के 733 राजस्व ग्रामों की ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना तैयार करने एवं उसके अनुमोदन पर विचार के संदर्भ में जिला पंचायतराज अधिकारी/सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि निदेशालय स्तर से चयनित जनपद की कुल 451 ग्राम पंचायतों के 733 राजस्व ग्रामों की ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना तैयार की जानी है, जिसके सापेक्ष 61 ग्राम पंचायतों के 86 राजस्व ग्रामों की कार्ययोजना तैयार की गयी है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान करते हुए कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वेस्ट इस्टेबलाइजेशन पाण्ड एवं रोड वेड डिवाट्स फाइटोरिङ तकनीक पर भी कुछ ग्राम पंचायती में पॉइलट प्रोजेक्ट के रूप में इस पर भी कार्य कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, प्रभारी जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ0 श्वेता त्रिपाठी, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज संहित स्वच्छता समिति के सदस्यगण एवं सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment