सिद्धार्थनगर। खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली को लेकर जनपद सिद्धार्थनगर में खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले प्रिंस को माननीय विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविंद माधव द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। मशाल रैली एवं प्रचार वाहन को माननीय विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविंद माधव एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स2022 की मशाल रैली व प्रचार वाहन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम से हाइडिल तिराहा होते हुए मुख्य विकास अधिकारी आवास से खजुरिया रोड होते हुए साड़ी तिराहा से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समाप्त हुई।
इसके पश्चात सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि अभिषेक पाल की अध्यक्षता एवं विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, एस0पी0अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा उत्सव एवं खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के अन्तर्गत स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि अभिषेक पाल एवं विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, एस0पी0अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं नेहरू युवा केन्द्र अधीक्षक द्वारा अतिथिगणों को बैज, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम शिवपति इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गयी। युवा उत्सव के अवसर पर शिवपति इंटर कालेज शोहरतगढ़, सिंहेश्वरी इन्टर कालेज नौगढ़, राजकीय इन्टर कालेज नौगढ़, स्टेप आफ डांस एकेडमी, प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, लोक नृत्य, योग आदि की प्रस्तुति की गयी। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय जोगिया एवं नौगढ़ की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। युवा उत्सव के अन्तर्गत आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कालेज नौगढ़, द्वितीय स्थान सिंहेश्वरी इन्टर कालेज नौगढ़ एवं तृतीय स्थान स्टेप आफ डांस एकेडमी द्वारा प्राप्त किया। कविता लेखन प्रतियोगिता में अमितेश नारायण त्रिपाठी प्रथम, सर्वेश्वर दूबे द्वितीय, मो0 शहजाद तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सानवी शुक्ला प्रथम, सुमन द्वितीय, श्याम तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में याकूब प्रथम, नीतू मौर्या द्वितीय, सुनील वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में सायमा प्रथम, ममता राजपूत द्वितीय, किरन तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि अभिषेक पाल एवं विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, एस0पी0अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल को लेकर प्रिंस द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक किया गया और खेल में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, नेहरू युवा केन्द्र अधीक्षक अनुराग यादव व कर्मचारी तथा विभिन्न स्कूलो से आये हुए शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जी0जी0आई0सी0 नौगढ़ अर्पणा सिंह द्वारा किया गया।
इसके पश्चात सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि अभिषेक पाल एवं विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, एस0पी0अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली व प्रचार वाहन को लोहिया कला भवन से हरी झंडी दिखाकर बांसी के लिए रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment