बस्ती। के.डी. पब्लिक कान्वेट स्कूल बभनगांवा द्वारा 20 मई से 27 मई तक 7 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुये निदेशक मधु चर्तुवेदी ने बताया कि समर कैम्प में छात्रों को चित्र कला, गायन, वादन, नृत्य, मंेहदी, कम्प्यूटर वर्क शाप, जूडो ब्लैब बेल्ट, वाटर पार्क, हार्स राइडिंग आदि का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
निदेशक मधु चतुर्वेदी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शिविर में हिस्सा लेने वाले छात्रों को गायन में धनुषधारी चतुर्वेदी, नृत्य में सुरभि, मेकप सुनीता, मेंहदी नेहा, ब्लैक बेल्ट विनीत, क्राप्ट मधुबाला और कम्प्यूटर का प्रशिक्षण रागिनी द्वारा दिया जा रहा है।
बताया कि समर कैम्प का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के विधाओं से जोडना है। प्रधानाचार्य अवधेशमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस शिविर में दूसरे विद्यालयों और जनपदों के प्रतिभाशाली छात्र हिस्सा ले रहे हैं। 27 मई को समापन के दिन सफल मेधावियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment