बस्ती। अनलॉक ना होने वाले शिक्षकों, विद्यालयों के अपै्रल माह का ऑफलाइन वेतन भुगतान दिये जाने की मांग को लेकर शिक्षकों का असहयोग आन्दोलन शनिवार को भी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में लेखाधिकारी कार्यालय पर जारी रहा। लेखाधिकारी से वार्ता के बाद 41 शिक्षकों का ग्रान्ट बिल भरकर टेªजरी को भेज दिया गया। शेष शिक्षकों का वेतन सोमवार को भुगतान करा दिया जायेगा। इसे देखते हुये संघ ने असहयोग आन्दोलन स्थगित कर दिया है।
धरने में मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, विजय प्रकाश चौधरी, शैल शुक्ल, दिवाकर सिंह, देवेन्द्र वर्मा, रीता शुक्ला, बब्बन पाण्डेय, सूर्य प्रकाश शुक्ल, मारूफ खान, इन्दुबाला त्रिपाठी, सुमन, श्रवण यादव, विवेक शुक्ल, सूर्यकान्त दूबे, अभिषेक सिंह, धु्रव नारायण दूबे, सरिता पाण्डेय, नरेन्द्र दूबे, रक्षाराम वर्मा, दिनेश वर्मा, सन्तोष शुक्ल, शयिाकान्त धर दूबे, योगेश्वर प्रसाद शुक्ल, राजेश चौधरी, राम पाल चौधरी, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, महेन्द्र सिंह अविराम उमराव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment