<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 17, 2023

विवेक रघुवंशी की मदद के आरोप में नौसेना का पूर्व कमांडर गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को नौसेना के एक पूर्व कमांडर को स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से संबंधित संवेदनशील जानकारी हासिल करने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया।


जांच एजेंसी ने पाकिस्तान सहित विदेशी देशों की खुफिया एजेंसियों के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोप में रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया था। पूर्व कमांडर की पहचान आशीष पाठक के रूप में हुई है।

दोनों को सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा और जांच एजेंसी द्वारा उनकी हिरासत की मांग किए जाने की संभावना है।

रघुवंशी संवेदनशील सूचनाओं के अवैध संग्रह में शामिल थे। उन्होंने डीआरडीओ रक्षा परियोजनाओं और उसकी प्रगति का सूक्ष्म विवरण एकत्र किया, भारतीय सशस्त्र बलों की भविष्य की खरीद के बारे में संवेदनशील विवरण, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित देश के वर्गीकृत संचार व जानकारी की रणनीतिक तैयारियों को प्रकट करते हैं। हमारे मित्र देशों के साथ भारत की रणनीतिक और कूटनीतिक वार्ता का विवरण और इस गोपनीय जानकारी को विदेशों की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया।

डीआरडीओ से शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया था।

एजेंसी ने इस संबंध में दिल्ली-एनसीआर और जयपुर समेत 12 जगहों पर छापेमारी भी की।

जांच के दौरान रघुवंशी के कब्जे से संवेदनशील जानकारी वाले कुछ दस्तावेज बरामद हुए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages