बस्ती। संयुक्त निदेशक, औद्योगिक, प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र ने बताया है कि वैज्ञानिकों के तकनीकी देख-रेख में उच्च गुणवत्ता के बटन, ढिंगरी एवं दूधिया प्रजाति के मशरूम का स्पान (बीज) तैयार किया जाता है एवं इसकी वैज्ञानिक खेती की तकनीकी जानकारी भी इच्छुक कृषकों को दी जाती है।
उन्होंने बताया कि मशरूम स्पान (बीज) शासकीय दर पर इच्छुक व्यक्ति व कृषकों को उपलब्ध कराया जाता है। केन्द्र के विशेषज्ञों द्वारा इस केन्द्र पर कृषकों को मशरूम उत्पादन एवं मशरूम के विशिष्ट गुणों के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी दिलाने हेतु 23 मई से 25 मई, 06 जून से 08 जून, 11 सितम्बर से 13 सितम्बर, 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 16 नवम्बर से 18 नवम्बर तथा 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रति प्रशिक्षणार्थी रू0-50.00 पंजीकरण शुल्क प्राप्त कर प्रशिक्षण दिलाने का प्राविधान है। इच्छुक व्यक्ति व कृषक किसी भी कार्य दिवस में मशरूम अनुभाग से सम्पर्क कर व्यापक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment