बस्ती। गुरूवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के नेतृत्व में जनपद के सफाई कर्मियों ने एक सूत्रीय पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार पाण्डेय को सौंपा। सिर पर पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर टोपी लगाये सफाईकर्मी अपनी मांगो को पूरा करने सम्बंधी नारा लगा रहे थे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश समेत देश भर के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर आन्दोलित हैं, अनेक राज्यों ने पुरानी पेंशन बहाल कर दिया किन्तु उत्तर प्रदेश की सरकार इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप्पी साधे हुये है। कहा कि एकजुटता बनाये रखे, सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना ही होगा।
सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अवधेश कुमार, शिवंगल पाण्डेय, राजेश कुमार, रूद्रनरायन उर्फ रूदल, संजय यादव, बलराम यादव, मो. कलीम, कमलावती के साथ ही महेन्द्र चौहान ने भी जमीनी मुद्दे उठाये। बैठक में बुधई प्रसाद, लाल बहादुर, जंग बहादुर, महेन्द्र कुमार, हनुमान शरण, सुधीर कुमार, देवेन्द्र पाण्डेय, राघव प्रसाद उर्फ ‘पप्पू’ दिनेश कुमार, महेश चन्द्र, जितेन्द्र कुमार, सूरज गौड़, महेश चन्द्र, शिव कुमार यादव, भरतराम, पेशकार, राम मिलन, जाहिद अली, गोरखनाथ, अनिल कुमार, अशोक कुमार चौधरी, राम बहादुर, मनीष यादव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment