लखनऊ। नशीली दवाओं के फैले सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रेलवे स्टेशनों पर ऑपरेशन नारकोस की शुरूआत कर दी है। जिसमें रेलवे सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते तीन व्यक्तियों के पास से नशीला पाउडर बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं मंडल के वाराणसी जं. स्टेशनों पर ऑपरेशन नारकोस का संचालन करते हुए विभिन्न गतिविधि को सफलतापूर्वक संचालित की गई। बीते बुधवार को मंडल के वाराणसी जं. स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी सकुर्लेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी ड्यूटी में तैनाती के दौरान जैसे ही विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिलती है कि डेमो इंजन के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं और आने जाने यात्रियों को कुछ बेचने का प्रयास कर रहे हैं।
सूचना को पाते ही कर्मचारियों द्वारा तत्काल उस स्थान पर पहुंचकर उक्त तीनों व्यक्तियों को पकड़ने के बाद पूछताछ में एक ने अपना नाम सुभाष रावत निवासी बिहार के बेतिया के पास से 140 ग्राम नशीला पॉउडर बरामद कर हिरासत में ले लिया गया। इसी क्रम में दूसरा राजेश राय निवासी बिहार बेतिया दूसरे व्यक्ति की ली गई तलाशी में 130 ग्राम नशीला पॉउडर बरामद हुआ एवं तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम उमेश राउत निवासी जिला बेतिया बिहार बताया इसके पास से 120 ग्राम नशीला पॉउडर बरामदगी पायी गई। इन तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment