<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, May 2, 2023

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज की धरती अत्याचार नहीं करती बर्दाश्त

प्रयागराज। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रयागराज की धरती है यह अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती है। प्रकृति न्याय जरूर करती है।

योगी आदित्यनाथ ( मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश )

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि अतीक और अशरफ का नाम लिए बगैर कहा कि कहा कि जो जैसा करेगा उसको वैसा ही फल मिलता है। प्रयागराज की धरती अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती है।मंच संभालते ही उन्होंने तो इशारों ही इशारों में माफिया के खिलाफ कड़ा सन्देश दिया और कहा कि प्रकृति न्याय जरूर करती है। जो जैसा करेगा उसको वैसा ही फल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तुष्टीकरण नहीं सबके सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। कहा कि तुलसीदास ने रामचरित मानस में लिखा है जो जैसा कर्म करता है उसको वैसा ही फल मिलता है।

कहा कि विपक्षी पार्टियां तुष्टीकरण पर काम करती हैं, वही बंटवारा करती हैं वही भेदभाव करती हैं और वही विभाजन करती है। हमने तुष्टीकरण पर नहीं सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है। हर नागरिक का सशक्तिकरण, सबका सम्मान, सबके विकास के भाव के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ाने पर काम किया है। आज यूपी परिवारवादी और जातिवादी मानसिकता से उबरकर एक राष्ट्रवादी सोच के साथ आगे बढ़कर पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। भारत ने जी 20 की अगुवाई की है जिससे दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा है। यूपी में बदले माहौल पर उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश कि पहचान कट्टे से नहीं आईटी स्किल के रूप में जानी जाएगी।

सीएम योगी ने मेयर प्रत्याशी उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज किया जा रहा है। निराश्रित, निर्धन असहाय लोगों के लिए पीएम आवास योजना में घर दिए जा रहे हैं। शौचालय बनवाए जा रहे हैं। उज्जवला योजना के तहत सभी घरों में रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाए गए हैं। गांव गांव तक बिजली और पेयजल योजनाओं से सभी को स्वच्छ पानी मुहैया कराया जा रहा है। गांव गली और घरों का अंधियारा दूर कर सरकार ने अपने 24 घंटे बिजली देने के वायदे को पूरा किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 के पहले के यूपी में पर्व और त्यौहार में भय और आतंक से लोग कांपते थे आज पर्व और त्यौहार में खुशहाली आती है, आज इसके सही मायने पता चलते हैं। आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं, दंगा नहीं, आज तो यूपी में हर तरफ चंगा ही चंगा है। इसलिए है क्योंकि सरकार की कार्यवाही जीरो टोलेरेंस की है। जो लोग पहले आतंक के बल पर गरीबों की सम्पत्ति पर कब्जा करते थे व्यापारियों से रंगदारी वसूली करते थे आज गले में तख्ती लटकाकर जाने के लिए मजबूर हुए हैं। आज व्यापारी रंगदारी नहीं देता आज व्यापारी को राज्य सरकार की और से व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से दस लाख रुपये की सुरक्षा बीमा दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages