मुजफ्फरपुर। 3 से 17 मई तक बाबा बागेश्वर धाम बिहार में रहेंगे और इस दौरान लाखों श्रद्धालु उनके प्रवचन को सुनेंगे, लेकिन बाबा बागेश्वर अभी बिहार आए भी नहीं और उनके नाम पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। जहां वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, अब उनके खिलाफ बिहार में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। उनके ऊपर आरोप लागए गये हैं कि उन्होंने हिन्दुओं के भवनाओं को चोट पहुंचाई है। इस केस में सुनवाई अब 10 मई को होगी।
- कोर्ट में मुकदमा हुआ दर्ज
बिहार के मुजफ्फरपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाबा पर आरोप लगाया गया कि वे खुद की तुलना भगवान से करते हैं। उनके भगवान से तुलना करने पर हिन्दू धर्मावलंबी एवं सनातनी आहत हुए हैं। मुजफ्फरपुर के एसीजेएम कोर्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अधिवक्ता सूरज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया की राजस्थान में बाबा ने खुद की तुलना ईश्वर से की थी और खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताया है।
- हिंदू धर्म की परंपरा को पहुंचाया ठेस
अधिवक्ता सूरज कुमार ने यह भी कहा कि हिंदू धर्मालंबी को धोखा देकर अपने को हिन्दू का सबसे बड़ा हितैषी समझकर गलत तरीके से जनता का विश्वास में लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अपने उद्देश्य में कभी भगवान को नीचा दिखाना, अपने प्रभाव से किसी को पत्र देकर झूठा आश्वासन देना तो कभी हजारों लोगों से पैर पकड़वाना आदि से हिंदू धर्म की परंपरा को ठेस पहुंचा है। एडवोकेट सूरज कुमार ने धारा 295, 298, 505 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। केस की अगली सुनवाई 10 मई 2023 को होगी।
No comments:
Post a Comment