इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबियों का उनसे दूरी बनाने का सिलसिला जारी है। अब इमरान के करीबी माने जाने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि इमरान खान को नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमले की निंदा करनी चाहिए।
पाकिस्तान के इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बीते नौ मई को पाकिस्तान में हिंसा व उपद्रव की तमाम घटनाएं हुई थीं। गुस्साए लोग सरकारी इमारतों और सैन्य प्रतिष्ठानों तक में घुस गए थे। इन लोगों ने वहां तोड़-फोड़ करने के साथ आगजनी भी की थी। इसे लेकर पाकिस्तानी सेना का आक्रोश भी खुल कर सामने आ चुका है।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कहा है कि 9 मई की घटना पाकिस्तान के इतिहास में काले दिन के रूप में याद की जाएगी। सेना प्रमुख ने कहा कि यह एक सुनियोजित और साजिश के तहत की गई कार्रवाई थी। भविष्य में किसी को भी इस तरह की हरकत करने की इजाजत किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी।
सेना के इस आक्रोश के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का भी बयान सेना के पक्ष में ही आया है। अल्वी ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान व उनके करीबी सहयोगियों को सार्वजनिक तौर पर नौ मई की घटना की निंदा करनी चाहिए।
इमरान खान के करीबी कहे जाने वाले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि नौ मई की घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह दावा भी किया कि इमरान खान पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के विरोध में नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment