बस्ती। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 11 जून को आयोजित की जायेंगी। इसकी समय से तैयारी पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने डीआईओएस को निर्देशित किया है। उन्होने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारी एवं सभी बोर्ड के प्रधानाचार्याे के साथ बैठक करके प्रश्नपत्र तैयारी की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया है कि मानसिक क्षमता परीक्षण के 40, अंकगणित के 20 एवं भाषा के 50 प्रश्नों के प्रश्नपत्र तैयार किए जायेंगे।
उन्होने डीआईओएस को निर्देश दिया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उ0प्र0, सीबीएससी, आईसीएससी बोर्ड वाले विद्यालयों से कक्षा-5 स्टैंडर्ड के 100-100 प्रश्न प्राप्त किए जाय। मुख्य विकास अधिकारी व नोडल की अध्यक्षता में गठित समिति अन्तिम रूप से प्रश्न का चयन करते हुए प्रश्नपत्र तैयार करेगी। इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य डायट को भी शामिल किया गया है।
सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि तहसील हर्रैया के बसेवाराय अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू करने के लिए 11 जून को प्रवेश परीक्षा करायी जायेंगी। परीक्षा के आधार पर 40 छात्र तथा 40 छात्राओं का चयन किया जायेंगा। प्रवेश परीक्षा बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर जनपद मुख्यालय पर स्थित विद्यालयों में करायी जायेंगी। परीक्षा का समय 11.00 से 01.00 बजे तक होंगा। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 23 मई सायं 05.00 बजे तक है।
उन्होने बताया कि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर जनपद के श्रम विभाग के कार्यालय में जमा किया जायेंगा। प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका 01 अप्रैल 2023 को तीन वर्ष सदस्यता अवधि हो गयी है, के बच्चें पात्र होंगे। इसके अलावा कोविड के कारण अनाथ बच्चें भी पात्र होंगे। अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2010 से पहले तथा 30.04.2013 के बाद नही होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment