बस्ती। भारतीय बौद्ध ज्ञान सेवा समिति द्वारा आगामी 5 मई को बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र के सिघोंरवा में एक दिवसीय तथागत बुद्ध पूर्णिमा भोजनदान समारोह का आयोजन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रान्तिकारी ने बताया कि सुनीता देवी कबीर के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य भन्ते प्रज्ञानन्द के साथ ही अनेक विद्वान हिस्सा ले रहे हैं। बताया कि 5 मई को दिन में 7 बजे से सिंघोरवा से हल्लौर नगरा, टिकरिया महुआपार, रामपुर रेवटी, बढया, अहरा उमरी, धुसवा, मुण्डेरवा बाजार, जगदीशपुर, लोहदर, बढौनी, बडडाड बाजार, बोदवल बाजार, वैदाकला होते हुये बौद्ध ज्ञान सेवा समिति तक धम्म चेतना यात्रा निकाली जायेगी। शाम को भोजनदान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में राजाराम बौद्ध, राजन निराला, कृष्ण कुमार गौतम, डा. मनोज, दिवाकर कपूर, राम प्रसाद, शैलेन्द्र यादव, परशुराम यादव, कपिलदेव यादव, पवित्रा देवी, प्रभावती देवी के साथ ही अनेक लोग योगदान कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment