<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, May 2, 2023

3 मई को नगर निगम एवं नगर पंचायतों हेतु रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

गोरखपुर। कृपया अवगत कराना है कि कल अर्थात 3 मई को नगर निगम एवं नगर पंचायतों हेतु पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। नगर निगम के 827 बूथ अर्थात् 192 मतदान केंद्र और 827 बूथ जो कुल 80 वार्डों में वितरित हैं। इनके लिए पोलिंग पार्टी विश्वविद्यालय के संवाद भवन के पास से और वाणिज्य संकाय तथा इंजरिंग संकाय से रवाना होंगी। संवाद भवन के पास वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 20 की पोलिंग पार्टी तथा वाणिज्य संकाय से वार्ड नंबर 21 से वार्ड नंबर 600 की पोलिंग पार्टी और इंजरिंग संकाय जो उसके ठीक बगल में है। उसमें वार्ड नंबर 61 से वार्ड नंबर 80 तक की पोलिंग पार्टी रवाना होगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। रेंडमाइजेशन के उपरांत जिन कार्मिकों को जिन बूथों पर जाना है इसकी सूची सुबह विश्वविद्यालय के गेट की एंट्री के साथ ही चिपका दी जाएगी। ऐसे पोलिंग पार्टी जो रिजर्व में होंगी उनको वहां से जाना नहीं है और उन्हें रिजर्व पंडाल और संवाद जहां पर ऐसी व्यवस्था की गई हो वहां बैठना है जैसे-जैसे पोलिंग पार्टियां रवानगी होगी और अगर रिजर्व की आवश्यकता पड़ेगी तो उसे रिजर्व से रिप्लेस किया जाएगा।


 

इसी प्रकार से जनपद के सातों तहसीलों से 11 नगर पंचायतों की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। गोला से तीन नगर पंचायतें गोला बड़हलगंज और उरुवा, बांसगांव से बांसगांव, चौरीचौरा से मुंडेरा बाजार, खजनी से उनवल, कैंपियरगंज से चौमुखा और पीपीगंज, सहजनवा से घाघसरा और सहजनवा। इस प्रकार तहसील मुख्यालयों से ही नगर पंचायतों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी। ऐसे मतदान कर्मी जो सीधे इन तहसीलों को नहीं जाना चाहते उनके लिए कलेक्ट्रेट प्रांगण में बस की व्यवस्था की गई है जो सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच यहां से रवाना हो जाएगी। यदि कोई मतदान कर्मी इन बसों से अपने तहसील तक जाना चाहता है तो वह यहां से जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages