गोरखपुर। आज आम आदमी पार्टी की बैठक स्थानीय मैरिज हॉल निकट झंकार टाकीज में सम्पन्न हुई। जिला अध्यक्ष वैभव जायसवाल ने कहा कि जिस तरीके से अपने देश का लाखों करोड़ों रुपए चंद पूजीपतियों को मोदी जी ने लूटा दिया और देश को दिन प्रतिदिन कर्ज में डूबे जा रहे हैं इसका जवाब जनता इस बार आम चुनाव में देगी। इस बार संगठनात्मक तरीके से संसदीय चुनाव लड़ा जाएगा और बूथ लेवल तक की टीम गठित की जाएगी, जिससे कि 2024 का नतीजा आम आदमी के पक्ष में हो और एक ऐसी सरकार चुनी जाए जो भ्रष्टाचार मुक्त हो, और वो आम आदमी पार्टी की सरकार होगी।
महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा हो या अन्य कोई भी दल की सरकार रही हो सबने जनता को निराश ही किया है, और जिस तरीके से रु2000 का नोट लाया गया और पुनः रु2000 को बंद किया जा रहा है यह साफ-साफ दर्शा रहा है कि इन चंद पूंजीपतियों को फिर मोदी जी अपने देश की जनता का पैसा लुटाने की तैयारी में है। आगामी संसदीय चुनाव में जनता भाजपा के भ्रष्टाचार को मुंहतोड़ जवाब देगी और आम आदमी पार्टी को लाएगी जोकि कट्टर इमानदार, कट्टर देशभक्त के साथ-साथ इंसानियत की भाव रखती है।
बैठक में जिला प्रभारी राजेंद्र निषाद, मेयर प्रत्याशी रमेश शर्मा, हरेंद्र यादव, सुनील श्रीवास्तव, अमिताभ जयसवाल, अमन जायसवाल, ई.विनीत मिश्रा, तारिक अनवर, अशोक विश्वकर्मा, ई.हरि ओम मल्ल, बृजेश्वर द्विवेदी, कलीम हिंदुस्तानी, इमरान दानिश, अनिरुद्ध यादव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, नौशाद, धनन्जय श्रीवास्तव, शम्भू श्रीनेत, ताश इलाही, कुंजबिहारी, ऋतु सागर, राधिका, राजेश राजभर सहित तमाम साथी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment