बस्ती। बस्ती में वाणिज्य कर अधिकारी रहे योगेन्द्रनाथ श्रीवास्तव के सुपुत्र नितीश श्रीवास्तव एसएससी सी.जी.एल. 2022 परीक्षा में भारत में 83 वां रैंक प्राप्त करके डिवीजनल एकाउन्ट आफिसर के पद पर चयनित हुये हैं। इस परीक्षा में 38 लाख लोग सम्मिलित हुये थे। नितीश ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ सरस्वती विद्या मन्दिर रामबाग बस्ती से हाईस्कूल उत्तीर्ण किया, इण्टर की परीक्षा जुगलदेवी सरस्वती विद्या मन्दिर कानपुर से 81 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। इसके बाद एच.बी.टी.आई. कानपुर से बीटेक किया।
नितीश वर्तमान में सी.जी.एल. 2021 से असिस्टेन्ट आडिट आफिसर (सीएजी) के पद पर चयनित हैं। नितीश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनों को दिया है। ये शुरू से मेधावी थे और लक्ष्य तय करके तैयारी में जुट जाते थे। इनका मानना है कि लक्ष्य तय करके लगातार उसी दिशा में प्रयास करने पर सफलता जरूर मिलती है। बशर्ते यह तय होना चाहिये क्या करना है और किस दिशा में जाना है। नितीश की इस सफलता पर परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हे शुभकामनायें एवं बधाइयां देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
No comments:
Post a Comment