बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया है कि मत्स्य विभाग द्वारा 20 मई से समस्त विभागीय योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु आवेदन प्राप्त करना प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत नये तालाबों का निमार्ण प्रथम वर्ष निवेश सहित, (मीठे जल), वायोफलाक तालाब निर्माण निवेश सहित, वृहद आर०ए०एस०, लघु आर०एस०, बैकयार्ड आर.ए.एस., मोटर साईकिल विद आइस बाक्स, साईकिल विद् आसइ बाक्स, थ्री व्हीलर विद आइस बाक्स, कियोस्क, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र, इत्यादि के लिये आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मछुआ कल्याण कोष, निषादराज नाव अनुदान योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य) योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु प्रात्र व्यक्तियों को विभागीय पोर्टल http//fymis.upsdc.gov.in पर आन लाइन आवेदन करना अनिवार्य है। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, बस्ती विकास भवन तृतीय तल पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment