<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 6, 2023

संगोष्ठी के साथ मनाया गया बस्ती का 158 वां स्थापना दिवस

 बस्ती । शनिवार को बस्ती वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा कलेक्टेªट परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा के संयोजन में बस्ती जनपद का 158 वां स्थापना दिवस संगोष्ठी के साथ मनाया गया।


मुख्य वक्ता डा. राम नरेश सिंह मंजुल ने कहा कि सन् 1801 में बस्ती तहसील मुख्यालय बना और फिर 6 मई 1865 को जनपद मुख्यालय बनाया गया।  इसके बाद सन् 1988 में उत्तरी हिस्से को काटकर सिद्धार्थनगर जिला बनाया गया जिसे पहले डुमरियागंज नाम से जाना जाता था,  इस जिले में बांसी और नौगढ़ भी आते हैं, यहां कपिलवस्तु भी हैं, जहां बुद्ध ने अपने जीवन के शुरुआती समय व्यतीत किये थे, यहां से 10 किलोमीटर पूर्व लुंबनी में बुद्ध का जन्म हुआ था।  सन् 1997 में पूर्वी हिस्से को काटकर संतकबीरनगर जिला बनाया जिसे खलीलाबाद के नाम से भी जाना जाता है, यहां महात्मा कबीर ने प्राण त्यागे थे।  इसके बाद जुलाई 1997 में बस्ती मंडल मुख्यालय बना दिया गया।  फिलहाल इस मंडल में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपद आते हैं।
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्राचीन काल में बस्ती को भगवान राम के गुरु वशिष्ठ ऋषि के नाम पर वाशिष्ठी के नाम से जाना जाता रहा।  कहा जाता है कि उनका यहां आश्रम था, अंग्रेजों के जमाने में जब यह जिला बना तो निर्जन, वन और झाड़ियों से घिरा था, लोगों के प्रयास से यह धीरे-धीरे बसने योग्य बन गया। कहा कि कभी ‘भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने कहा था कि बस्ती को बस्ती कहूं तो काको कहूं उजाड़’ आज यही बस्ती निरन्तर विकास की ओर है। कहा कि बस्ती का इतिहास बहुत समृद्ध है और मखौड़ा, छावनी शहीद स्थली के साथ ही अनेक पौराणिक स्थल हैं जो इसकी पहचान है। समिति के अध्यक्ष बी.एन. शुक्ल के बस्ती के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बस्ती जनपद के 158 वां स्थापना दिवस पर आयोजित संगोष्ठी मंें सत्येन्द्रनाथ मतवाला, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ कृष्णदेव मिश्र,  पं. चन्द्रबली मिश्र, साधू शरण शुक्ल, ओम प्रकाशनाथ मिश्र, बी.के. मिश्र, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, पेशकार मिश्र, डा. राजेन्द्र सिंह, डा. अजीत श्रीवास्तव, डा. पंकज कुमार सोनी, अनुरोध कुमार श्रीवास्तव, दीपक सिंह आदि ने बस्ती के इतिहास पर रोशनी डाली। कवियांें ने रचना के माध्यम से बस्ती की माटी पर काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, चन्द्रमोहनलाल श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, अजमत अली सिद्दीकी, लालजी पाण्डेय, कृष्णचन्द्र पाण्डेय, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, दीनानाथ यादव, सामईन फारूकी, नेबूलाल चौधरी, श्रीकान्त तिवारी, गणेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages