पीलीभीत। बीसलपुर के सौरभ गंगवार ने इंटर की परीक्षा में 97.20 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा और जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता किसान हैं। मां शिक्षामित्र हैं।
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में दूसरे और पीलीभीत जिले में पहले स्थान पर रहे बीसलपुर के सौरभ गंगवार आईएएस बनना चाहते हैं। उन्होंने 97.20 फीसदी अंक हासिल किए। मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सौरभ के घर पर उन्हें मिठाई खिलाने वालों की भीड़ लग गई।
बीसलपुर के जमुनिया महुआ गांव के रहने वाले सौरभ के पिता नरेंद्र किसान हैं। इनके पास छह एकड़ जमीन है। मां मीना देवी शिक्षामित्र हैं। सौरभ इकलौते पुत्र हैं। सौरभ ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहते हैं। पढ़ाई के दौरान उन्होंने केमिस्ट्री व इंग्लिश विषय की कोचिंग जरूर ली, इसके अलावा गणित और फिजिक्स की खुद ही तैयारी की। गणित में उनके पूरे 100 नंबर आए हैं।
फिजिक्स में 97, केमिस्ट्री में 97, हिंदी और इंग्लिश में 96-96 अंक हैं। सौरभ जेईई मेंस की परीक्षा भी पास कर चुके हैं। सौरभ ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्हें कभी भी कोई दिक्कत नहीं आई। सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्कूल से इंटर किया। यहां वह कक्षा छह से पढ़ रहे हैं। हाईस्कूल में भी 93.5 प्रतिशत अंक थे।
- खुद पर था यकीन
गांव से स्कूल दूर है, इसलिए कस्बे में बालाजी नगर स्थित मकान में रहकर पढ़ाई की। माता-पिता के साथ अध्यापकों ने भी हमेशा पढ़ाई में सहयोग किया। जब भी जो विषय समझ में नहीं आता तो अध्यापकों के पास चला जाता। सौरभ ने बताया कि उन्हें यकीन था कि 95 प्रतिशत से ऊपर नंबर आएंगे।
- पढ़ाई में घंटे नहीं गिने
सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। बताते हैं, ‘मैं पढ़ाई के लिए समय सीमा तय नहीं करता था, बल्कि टॉपिक तय करता था। जो टॉपिक तय करता था, उसे एक दिन के अंदर तैयार कर लेता था। इससे परीक्षा के समय मुझ पर ज्यादा बोझ नहीं होता था। परीक्षा के समय मैं केवल रिवीजन करता था।’
पिता नरेंद्र गंगवार बताते हैं कि सौरभ की शुरू से ही पढ़ाई में दिलचस्पी रही। गणित पसंदीदा विषय रहा। एक सवाल को कई-कई तरीकों से हल करता था। खुद अध्यापक भी दंग रह जाते थे कि यह तरीका उसने कहां से ढूंढा। उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है।
No comments:
Post a Comment