बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने विकास भवन में डीपीआरओ, नेडा, जिला कार्यक्रम, आईसीडीएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम कार्यालय के अन्तर्गत दो आगनबाड़ी कार्यकत्री बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए जो अनुमन्य योजनाए है, उसका लाभ शतप्रतिशत दिया जाय।
उन्होने आईसीडीएस विभाग के संबंधित अधिकारी को अपने विभागीय कार्य की योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुॅचाने का निर्देश दिया। टीएचआर के अन्तर्गत 14 ब्लाक के सापेक्ष 8341 गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया गया। इसके साथ ही उन्होने नेडा विभाग में जो अधिकारी बैठते है, उनकी सूची रोस्टरवार प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। डीपीआरओ कार्यालय में तैनात सफाई कर्मचारियों को ब्लाक में नियुक्त करने का निर्देश डीपीआरओ को दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने अलमारियों में रखे हुए अभिलेखो के रख-रखाव तथा साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति तथा संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment