<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 12, 2023

बिहार के कई जिलों में सुबह - सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके

पूर्णियाँ। बिहार के सिमांचल इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुबह सुबह लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। पुर्णिया के साथ-साथ कटिहार, किशनगंज, अररिया, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल सहित बंगाल के हिस्से में इसे महसूस किया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह 5ः35 बजे इसे महसूस किया गया है। भूकंप का सेंटर बनमनखी बताया जा रहा है। इस भूकंप से बिहार और नेपाल दोनों ही सहम गया। दोनों ही जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।


 

- पटना तक के कई जिलों में भी भूकंप के झटके 

National Center for Seismology  के अनुसार सुबह तकरीबन 5 बजकर 31 मिनट पर 4.8 रिक्टर स्केल के भूकंप से दोनों ही देश दहल गया। जहां नेपाल के कुछ इलाकों में इसे महसूस किया गया तो वहीं बिहार के सिमांचल इलाके में लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया। आपको बता दें कि किशनगंज समेत बिहार के अन्य जिलों में भी इसे महसूस किया गया है। वहीं, पटना तक के कई जिलों में भूकंप के झटके को लोगों ने महसूस किया है। 

- कोई भी नुकसान नहीं हुआ 

हालांकि भूकंप के कारण किसी भी हताहतत की अभी तक खबर नहीं है। सुबह का समय था इसलिए सभी लोग अपने घरों में थे। जैसे ही भूकंप आया सभी लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि भारत-नेपाल से सटे जिलों मधुबनी, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी सहित कई जिलों में इसे मासूस किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages