<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 4, 2023

प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छा गया बचपन

बस्ती। हर्रैया विकासखण्ड केे कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रेवरादास में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि विक्रमजोत ब्लॉक के प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह ने कहा इस तरह के आयोजन परिषदीय विद्यालयों में होने चाहिए इससे बच्चों की प्रतिभा निखरती है और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ दीनानाथ पटेल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के प्रति लोगों की सोच बदल चुकी है बच्चों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है इस तरह के कार्यक्रम बेहतर पठन-पाठन के माहौल में बहुत ही सहायक हैं।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप करके प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शरण शिक्षक संघ हर्रैया के ब्लाक अध्यक्ष राम सागर वर्मा, एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, राम सागर प्रजापति, विद्या सागर वर्मा, चिन्मय राय, हरी सिंह, अमरचन्द वर्मा द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर व बैज लगाकर स्वागत किया गया बच्चों द्वारा तरह-तरह के नाटक एवं गीत के माध्यम से समाज एवं देश से संबंधित तमाम मुद्दों पर मंच  से प्रस्तुति दी गई जिसमें प्रमुख रुप से स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, बड़ा नीक लागे देशवा के माटी, चिट्ठी आती है आदि गीत प्रस्तुत किए गए। दीपिका, साक्षी, संध्या, गीतांजलि, गरिमा, आयुष, साधना, रानी, चन्दन, हिमांशी आदि की भूमिकाओं को सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों डॉ वंदना सिंह, संजय कुमार, भागीरथी यादव, अनंतराम गौतम, अनिल दूबे, सीता कुमारी,अनीता वर्मा का योगदान अहम रहा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages