<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 22, 2023

पीएसपीबी टेबल टेनिस : सत्यन और रिष्या ने पुरुष और महिला एकल खिताब जीते

 नई दिल्ली । मौजूदा राष्ट्रीय चौंपियन जी सत्यन (ओएनजीसी) और टी रीथ रिष्या (आईओसीएल) ने इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के केडी जाधव हॉल में आयोजित 41वें पीएसपीबी अंतर इकाई टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार को क्रमशरू पुरुष और महिला वर्ग के एकल खिताब जीत लिए।


सत्यन का मुकाबला भारतीय लीजेंड खिलाड़ी अचंत शरत कमल से हुआ। सत्यन ने पहले दो गेम 11-5 और 11-9 से जीतकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। शरत ने वापसी करते हुए तीसरा गेम 11-5 से जीता। लेकिन सत्यन ने अगले दो गेम में कम गलतियां कीं और इन्हें 11-8 और 12-10 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। सत्यन ने मुकाबला 4-1(11-5, 11-9, 5-11, 11-8, 12-10) से जीता।

महिला एकल फाइनल प्रतिभाशाली यशस्विनी घोरपड़े (आयल) और रीथ रिष्या (आईओसीएल) के बीच खेला गया। यशस्विनी ने पहला गेम 11-9 से जीता। रीथ ने अगला गेम 11-4 से जीतकर मुकाबले में वापसी की। लेकिन यशस्विनी ने अगले दो गेम 11-7 और 11-7 से जीत लिए। जब ऐसा लग रहा था कि यशस्विनी मैच जीत लेंगी कि तभी रिष्या ने अपने खेल का स्तर ऊंचा करते हुए अगले तीन गेम लगातार जीत लिए। रीथ ने यह मुकाबला 4-3 (9-11, 11-4, 7-11, 7-11, 11-9, 11-4, 11-7) से जीता।

वेटरन एकल फाइनल में ओएनजीसी के टीम साथियों के बीच मुकाबला हुआ। बेस्ट ऑफ पांच के मुकाबले में पंकज गुप्ता ने एलवीएल ठाकरे को 3-2 (11-8, 10-12, 11-3, 8-11,12-10) से हराया।

तीसरे स्थान के मुकाबले एकतरफा रहे। युवा अंकुर भट्टाचार्य ने (आयल) ने सौरभ साहा (ओएनजीसी) को 4-1 (8-11, 11-8, 11-3, 12-10, 11-6) से पराजित किया।

महिला वर्ग में दिव्या देशपांडे (ओएनजीसी) ने जेनिफर वर्घीस (आईओसीएल) को 4-1 (11-4, 11-8, 9-11, 11-8, 11-6) से हराया।

वेटरन वर्ग में सोनेश्वर डेका (आयल) ने जयंत डे को 3-1 (11-5, 9-11, 11-6, 12-10) से पराजित किया।

प्रतियोगिता का आयोजन ईआईएल ने किया था। पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता ईआईएल की सीएमडी वर्तिका शुक्ला ने की। इस अवसर पर भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव कमलेश मेहता और पेट्रोलियम उद्योग के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages