बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन व विधायक सदर महेन्द्रनाथ यादव ने राजकीय इण्टर कालेज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान माह का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी इस रैली में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, बेगम खैर तथा बेसिक शिक्षा विभाग के नगरीय विद्यालयों के बच्चें शामिल हुए।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी, विधायक प्रतिनिधि सदर मो0 सलीम, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्र, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. ए.के. कुशवाहा, जिला मलेरिया अधिकारी आई.ए. अंसारी, विभागीय चिकित्साधिकारीगण, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, प्रधानाचार्य नीलम सिंह, मुस्लिमा खातून, शिव बहादुर सिंह, शिक्षक चन्द्रभान पाण्डेय, मानवी सिंह सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा आशीष श्रीवास्तव, सुनील कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुनीरूद्दीन अहमद उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment