बस्ती । पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह को उनकी जयंती पर सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर याद किया गया। पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजलि अर्पित किया।
सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बलिया के इब्राहीम पट्टी में जन्में चन्द्रशेखर सिंह देश के 8 वें प्रधानमंत्री बने। इनका कार्यकाल छोटा जरुर रहा, लेकिन इनको एक मजबूत प्रधानमंत्री व इनके कार्यकाल को भारत देश की राजनीती में असरदार कार्य के लिए याद किया जाता है। उनके कार्यकाल में बहुत अधिक अविश्वास उत्पन्न हो जाने के कारण देश की हालत बहुत नाजुक दौर से गुजर रही थी, उस वक्त ऐसे नेता की जरुरत थी, जो निजी स्वार्थों से उपर राष्ट्रहित में कार्य करे . चंद्रशेखर ने इन परिस्थितियों में एक अच्छी राजनीति देश को दी. एक छोटी अवधि के लिए कार्यकाल के बावजूद उन्होने देश को सही दिशा दिया।
अध्यक्षता करते हुये सपा उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी ने कहा कि वह एक ऐसे युवा तुर्क नेता थे जिन्होंने दृढ़ता, ईमानदारी और साहस के साथ निहित स्वार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वह हमेशा व्यक्तिगत और सत्ता की राजनीति के खिलाफ रहे। उन्होंने हमेशा वैचारिक लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सामाजिक परिवर्तन की राजनीति का समर्थन किया। वे साहस और सत्य के प्रतीक थे, उनके मन में देश के गरीबों, शोषितों और पीड़ितों के लिए गहरी पीड़ा थी, जिसकी झलक उनके उद्बबोधन के दौरान अक्सर दिखती थी। उन्होंने देशवासियों से मिलने एवं उनकी प्रमुख समस्याओं को समझने के लिए कन्याकुमारी से नई दिल्ली तक 4260 किलोमीटर की पदयात्रा किया था। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह को नमन् करने वालों में मो0 सलीम, जगदीश यादव, मन्शाराम कन्नौजिया, जहीर अंसारी, रामवृक्ष यादव, गोरीशंकर, भोला पाण्डेय, मो. मुख्तार, रोहिताश्व, मो. आमिर के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment