बस्ती। निकाय चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गुरूवार को नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 9 विशुनपुरवा, इंदिरा नगर, मालीटोला से शुभम श्रीवास्तव ‘भोलू’ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। बताया कि उनके पिता चन्द्रभान श्रीवास्तव ‘भानू’ दो बार और माता श्रीमती शीला श्रीवास्तव एक बार सभासद रह चुकी हैं।
![]() |
शुभम श्रीवास्तव |
नामांकन के दौरान शुभम श्रीवास्तव ‘भोलू’ के साथ सोनू श्रीवास्तव, विक्की, भीम, राजन, पप्पू चौधरी, राजनपाल आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment