<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 11, 2023

न्याय पंचायत स्तर पर स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन


बस्ती। हरैया विकासखण्ड के न्याय पंचायत इन्दौली के समस्त परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय अमारी से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। रैली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्रैया ब्लॉक के प्रधान संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह व विशिष्ट अतिथि बरगदवा प्रधान हरिकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चे अपने हाथों मे रंग बिरंगी झण्डियां तथा शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया। पापा सुन लो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी आदि  नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। वहीं बीच-बीच में न्याय पंचायत के समस्त अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों द्वारा अभिभावकों अपील की जा रही थी कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। सुसज्जित कक्षा-कक्ष, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास आदि की व्यवस्था है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बड़े स्तर पर खेल के अवसर भी उपलब्ध कराए जाते हैं जिसमें यह ब्लॉक, जिला, मंडल व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह ने कहा कि शिक्षा का अधिकार बच्चों का मौलिक अधिकार है। इसीलिए प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने में अभिभावकों की मदद करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि हरिकेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक बनाया जा रहा है इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालय में पढ़ाना चाहिए। शिक्षक जयचन्द यादव और दिलीप द्वारा स्कूल चलो अभियान से संबंधित गीत प्रस्तुत किया गया जिसको सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन विवेक कान्त पाण्डेय ने किया।

   इस अवसर पर प्रधान घनश्याम वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि राधिका यादव, एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, इश्तियाक अहमद, निर्मला पाण्डेय, चन्द्रशेखर ओझा, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, नईमुद्दीन, प्रेम कुमार तिवारी, संजीव सिंह, कंचन वर्मा, अमरचंद वर्मा, मनोज मिश्र, राजीव शुक्ल, सन्तोष यादव, शशिकान्त, वन्दना मिश्रा, मनोज वर्मा, शिव कुमार त्रिपाठी, राजन सिंह, ज्योति सिंह, रीता देवी, प्रेम देवी, प्रवेश कुमार, मो. शमीम आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages