<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 19, 2023

रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

उत्तराखंड। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। रुद्रप्रयाग में रविवार की देर शाम को भूकंप आते ही लोग अपने घरों से भागकर खुले आसमान के नीचे गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई है। हालांकि, अभी तक भूकंप के झटके से किसी तरह के हताहत होने की कहीं से कोई सूचना नहीं आ रही है।

 
उत्तराखंड में ये कोई पहली बार भूकंप नहीं आया है। इससे पहले उत्तरकाशी में शनिवार देर रात भूकंप के झटके लगे थे। चार से पांच बार धरती हिली थी। हालांकि दोनों दिन भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी प्रकार के जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यहां के जोशीमठ में भू धंसाव से पहले ही लोग दहशत में हैं। ऐसे में भूकंप का आना लोगों को बड़ा खतरा में डाल सकता है। वैज्ञानिकों ने पहले ही उत्तराखंड में भूकंप आने की संभावना जताई थी।  
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मची तबाही को देखकर यहां के लोग भी डरे हुए हैं। दोनों देशों में भूकंप के झटके से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई इमारतें पलक झपकते ही जमींदोज हो गई थी। उत्तराखंड भी एक पहाड़ी इलाका है, यहां के कई क्षेत्रों में भू धंसाव जारी है। ऐसे में भूकंप के झटकों से लोगों को डरना लाजमी है। एनजीआरआई के वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तराखंड में तुर्की जैसे भूकंप आने की संभावन ज्यादा बढ़ गई है, जिससे लोग चिंतित हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages