उत्तराखंड। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। रुद्रप्रयाग में रविवार की देर शाम को भूकंप आते ही लोग अपने घरों से भागकर खुले आसमान के नीचे गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई है। हालांकि, अभी तक भूकंप के झटके से किसी तरह के हताहत होने की कहीं से कोई सूचना नहीं आ रही है।
उत्तराखंड में ये कोई पहली बार भूकंप नहीं आया है। इससे पहले उत्तरकाशी में शनिवार देर रात भूकंप के झटके लगे थे। चार से पांच बार धरती हिली थी। हालांकि दोनों दिन भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी प्रकार के जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यहां के जोशीमठ में भू धंसाव से पहले ही लोग दहशत में हैं। ऐसे में भूकंप का आना लोगों को बड़ा खतरा में डाल सकता है। वैज्ञानिकों ने पहले ही उत्तराखंड में भूकंप आने की संभावना जताई थी।
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मची तबाही को देखकर यहां के लोग भी डरे हुए हैं। दोनों देशों में भूकंप के झटके से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई इमारतें पलक झपकते ही जमींदोज हो गई थी। उत्तराखंड भी एक पहाड़ी इलाका है, यहां के कई क्षेत्रों में भू धंसाव जारी है। ऐसे में भूकंप के झटकों से लोगों को डरना लाजमी है। एनजीआरआई के वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तराखंड में तुर्की जैसे भूकंप आने की संभावन ज्यादा बढ़ गई है, जिससे लोग चिंतित हैं।
No comments:
Post a Comment