बस्ती। महिला पतंजलि योग समिति बस्ती द्वारा मालवीय रोड स्थित एक मैरेज हाल में सामूहिक बैठक व सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बैठक में पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान समिति बस्ती के योग शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता नवल किशोर चौधरी कोषाध्यक्ष भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने की। यह बैठक समाज में महिलाओं व बेटियों को योग प्राणायाम से स्वस्थ व सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला प्रभारी कामना पाण्डेय ने बताया कि जिले में संगठन का दायित्व संभाल रही योग शिक्षिकाओं के माध्यम से जनजागरूकता के लिए तीन व पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें योग शिक्षक भाई-बहनों का सहयोग लिया जा रहा है। योग प्राणायाम से सरकार की ’महिला सशक्तिकरण’ योजना को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है।सदर तहसील प्रभारी रश्मि ने कहा कि सदर तहसील के महिला विद्यालयों, आशा बहुओं से सम्पर्क करके उनसे संबंधित मुहल्लों में योग शिविरों और विचार गोष्ठियों के माध्यम से योग से जोड़ने का अभियान चल रहा है जिसकी शुरुआत राजकीय कन्या इंटर कालेज से हो चुकी है। मीडिया प्रभारी सिद्धि ने बताया कि सोशल मीडिया के द्वारा भविष्य में ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा भी बहन बेटियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पूर्व जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति बस्ती संगीता यादव ने विधिवत अपना कार्यभार कामना पाण्डेय को सौंपकर उन्हें समिति के नियमों दायित्वों की जानकारी और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती ने हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से
गरुड़ध्वज पाण्डेय, जवाहरलाल, लालजी शुक्ला, रामनाथ, भानु बाबू, चंद्र प्रकाश चौधरी, कंचन श्रीवास्तव, सीमा चौरसिया, रिचा सिंह, आभा चौधरी, विद्या मिश्रा, आरसी मिश्रा, बबीता कुमारी, शालिनी कुमारी, शतरूपा, पूर्णिमा, रश्मि गुप्ता, ख्वाहिश पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment