<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 14, 2023

बसपा नेताओं ने किया बाबा साहब को नमन्

बस्ती। भारतीय संविधान के निर्माता एवं समाज के दलितों, उपेक्षित वर्ग को राह दिखाने वाले बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी 132 वीं जयन्ती पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा याद किया गया। जनपद के सभी नगर पंचायत, नगर पालिका एवं न्याय पंचायत स्तर पर सैकड़ों जगह पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम कर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन् किया। बसपा कार्यकर्ता उमानिषाद के संयोजन में गनेशपुर कस्बे के शंकरपुर चौराहे पर गोष्ठी  आयोजित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में  सम्बोधित करते हुये बसपा  जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम बाबा साहब के संकल्पों को साकार करने के लिये एक जुट हो, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम सबको पूरी ताकत से जुट जाना होगा।


कार्यक्रम में राना अम्बेडकर, साहबदीन निषाद, त्रिवेनी चौधरी, अरविन्द निषाद, संदीप निषाद, उमा निषाद आदि ने सम्बोधित करते हुये बाबा साहब के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि बाबा साहब ने  जो रास्ता दिखाया है उस पर आगे बढना होगा तभी गरीबों, वंचितों के जीवन में बदलाव आयेगा।

बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने बताया कि बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर नगर पंचायत बनकटी, गायघाट, नगर, मुण्डेरवा, बस्ती सदर, कप्तानगंज, हर्रैया, बभनान, रूधौली,  के साथ ही अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में शिवराम कन्नौजिया, प्रेम सागर, श्रीमती वेदकला, बनवारीलाल कन्नौजिया, मनीराम, प्रदीप कुमार गौतम, रामचेत निराला, के.पी. राठौर के.सी. मौर्या, गामा कन्नौजिया, संजय धूसिया, डा. सुरेन्द्र, टिकूं सिंह, अनूप कुमार, के.के. गौतम,  रीतेश कुमार, महेन्द्र कुमार, कृष्ण गोपाल चौधरी, सीताराम शास्त्री, भवानीभीख, अतर सिंह, देशराज, जमीरूल हसन ‘लल्ला’ नायब चौधरी, राजू राव, लाल बहादुर, अरविन्द सिंह, रामकरन गौतम, नवमी प्रसाद के साथ ही बसपा के अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages