<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 12, 2023

डा. वी.के. वर्मा ने मुसहा विद्यालय के बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

बस्ती। गौर विकास क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के अध्यक्ष एवं जिला अस्पताल के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य पिरीक्ष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 500 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे साफ सफाई के तरीके बताये गये।


डा. वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा नियमित साफ सफाई करके हम तमाम रोगों से अपना बचाव कर सकते हैं। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है। व्यक्ति के पास चाहे जितना धन और पहुंच हो, गंभीर रोग परिवार को बरबाद कर देते हैं। इन दिनों प्राकृतिक चिकित्सा का क्षेत्र काफी व्यापक हो गया है। जागरूकता के चलते लोग अपना बचाव खुद कर रहे हैं, लेकिन ऐसा वही कर पायेगा जिसकी दिनचर्या नियमित हो। इस अवसर पर सभी बच्चों को कोरोना का प्रीवेन्टिव डोज ‘आर्सेनिक एलबम’ दिया गया साथ बाद में बांटने के लिये स्कूल को चेचक की दवा दी गयी। डा. वर्मा ने कहा मुसहा विद्यालय बस्ती का गौरव है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव एवं स्टाफ ने डा. वी.के. वर्मा का माल्यार्पण कर, उन्हे अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। रोटरी बस्ती ग्रेटर की ओर से डा. वर्मा एवं चार्टर अध्यक्ष किशन के. गोयल ने भी प्रधानाध्यापक रामसजन यादव को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट किया। रामजन यादव ने अतिथियों के प्रति आभार जताते हुये विद्यालय की व्यवस्थाओं व सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के भ्रमण करने के उपरान्त श्री गोयल ने कहा जनपद ही नही प्रदेश में मुसहा जैसा विद्यालय नही होगा। इस अवसर पर पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, विमला देवी, पाकीजा सिद्धीकी, दशरथनाथ पाण्डेय, विजय कुमार श्रीवास्तव, बेचन प्रसाद, अखिलेश त्रिपाठी, फूलचंद यादव, रामतौल, रामबचन, कुन्नू देवी, दर्शना देवी आदि मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages