बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के गोटवा निवासी सुदर्शन सोनकर पुत्र रामफेर ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी जमीन आराजी संख्या 224 में बढकर जबरिया खण्डजा निर्माण रोके जाने की मांग किया है। ज्ञापन में सुदर्शन ने कहा है कि बगही गांव में वर्षाे से पुराना खण्डजा लगा हुआ है उसे जबरिया उखड़वाकर उसके नम्बर में खण्डजा लगवाने का षड़यंत्र किया जा रहा है। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे तरह- तरह की धमकियां दी गई।
सुदर्शन सोनकर ने दबंगों से अपने परिवार के जान माल के रक्षा के साथ ही मांग किया है कि उसकी जमीन आराजी संख्या 224 में जबरिया खण्डजा न लगवाया जाय और पूर्व की स्थिति को बना रहने दिया जाय।
No comments:
Post a Comment