बस्ती। समाजवादी युवजनसभा के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव रहमान सिद्दीकी ‘शानू’ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कुम्भ एवं हिन्दुओं के अन्य धार्मिक त्यौहारों की तरह ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों एवं बस्ती जनपद में भी हेलीकाप्टर से ईद की नमाज के दौरान फूलों की बारिश कराया जाय।
सपा नेता रहमान सिद्दीकी ‘शानू’ ने कहा है कि इस प्रकार की पहल से परस्पर प्रेम भाव और बढेगा, धार्मिक सद्भावना का स्वरूप विकसित होगा। उत्तर प्रदेश से इस प्रकार का संदेश जाने पर देश में अच्छा संदेश जायेंगा। उन्होने कहा कि जो स्वयंसेवी संस्थान अपने संसाधन से फूलों की बारिश कराना चाहिये उन्हें भी अनुमति दिया जाना चाहिये।
कहा कि एक महीने तक रोजा रखकर रोजेदार ईद की नमाज पढने जाते हैं। यह मिठास और खुशी का त्यौहार है। फूलों की बारिश से परस्पर सौहार्द में और वृद्धि होगी। यूनस आलम, जावेद, मो. आमिर, मो0 शाहिद, रवि तिवारी, अतुल सिंह, शिव कुमार चौधरी, सुशील यादव आदि ने भी मुख्यमंत्री से मांग किया कि ईद की नमाज के दौरान हेलीकाप्टर से ईद की नमाज के दौरान फूलों की बारिश कराया जाय।
No comments:
Post a Comment