बस्ती। भारत के कई प्रदेशों में कोविड-19 के केस में वृद्वि के साथ-साथ प्रदेश के भी कई जिलो में कोविड के मामलें संज्ञान में आये है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सावधानियां एवं कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन कराया जाना नितान्त आवश्यक है।
उन्होने बताया कि कार्यालय, स्कूल व कॉलेज, चिकित्सालय, मॉल व सिनेमा हॉल, रेलवे तथा बस स्टेशन पर मास्क लगाने, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग, साफ-सफाई, धर्मल स्कैनिंग, दरवाजे, रेलिंग, पार्किंग क्षेत्र इत्यादि को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाना तथा सर्दी-जुकाम, बुंखार या फ्लू के लक्षण होने पर घर पर ही क्वारंटीन रहने एवं कोविड जॉंच कराने हेतु निर्देशित किया जाए।
उन्होने बताया कि अपने नजदीकी व सम्पर्क में आये हुए किसी भी कोविड धनात्मक रोगी की सूचना कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष संख्या 8840581835-8858094372 पर अवश्य दें।
No comments:
Post a Comment