नई दिल्ली। ब्रिटेन कानून मंत्री और पीएम ऋषि सुनक के डिप्टी डोमिनिक राब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डोमिनिक राब पर बुली करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्होंने जांच की मांग करते हुए इस्तीफा दे दिया। वो इस सरकार में कानून मंत्री भी थे, तो डिप्टी पीएम का पद भी संभाल रहे थे। डोमिनिक राब का इस्तीफा मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि डोमिनिक राब उनके करीबी नेताओं में से एक थे और हमेशा सुनक के समर्थन में खड़े रहते थे।
- पूर्वाग्रहों के बिना हो जांच
डोमिनिक राब ने एक स्टेटमेंट जारी करके अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने ऋषि सुनक को लिखे पत्र में लिखा है कि ‘मैं आपकी सरकार से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे ऊपर लगे आरोपों की जांच एडम टॉली केसी कर रहे हैं। मैं इस मामले की पूर्ण जांच की मांग करता हूं। हालांकि मैंने किसी को गलत नहीं कहा। लेकिन जो कुछ भी कहा है, मैं उस पर अडिग हूं। इस मामले की सही से जांच की जानी चाहिए, पूर्वाग्रहों के बिना’।
- राब के खिलाफ दर्ज हुईं थी दो शिकायतें
बता दें कि नवंबर महीने में उनकी एक पूर्व कर्मचारी ने कहा था कि उन्हें उनके विभाग में काम रने से डर लग रहा है। क्योंकि उन्हें परेशान किया जाता है. इन आरोपों के बाद 2 शिकायतें दर्ज हुई थी। उन्हें अक्टूबर में ऋषि सुनक ने अपना डिप्टी नियुक्त किया था। डोमिनिक राब ने कहा है कि उन्हें ऋषि सुनक के साथ डिप्टी पीएम, न्याय सचिव और लॉर्ड चांसलर के तौ पर काम करने में मजा। मेरे साथ काम करने वाले सभी कर्मचारी साथियों को भी मैं शुक्रिया अदा करता हूं।
No comments:
Post a Comment