- संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सभी विभाग करें दायित्वों का निर्वहन : डॉ अनिल
- स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही गांवों में भी गए, लोगों को किया जागरुक
संतकबीरनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल डॉ अनिल चौधरी ने बुधवार को जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभागिता से ही संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। जिस विभाग को भी जो दायित्व दिया गया है, उन दायित्वों का निर्वहन करे। अभियान में लगाए गए विभागों में कोई भी अगर थोड़ी सी शिथिलता बरतता है तो यह पूरा सुरक्षा चक्र जो संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए बनाया गया है वह टूट जाएगा। इसलिए आवश्यक है कि बचे हुए समय में सभी विभागों से जुड़े लोग अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करके संचारी रोगों के नियंत्रण में अपना विशेष सहयोग दें।
अभियान की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बघौली में समीक्षा के दौरान उन्होने आशा कार्यकर्ताओं व अन्य उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि जिले में30 अप्रैलतक चलाए जा रहे संचारी रोगनियंत्रण अभियान में 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियानचलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर जेई एईएस के बारे में जानकारी देंगी, लोगों से क्षय रोग, कोविड, सर्दी, जुकाम बुखार आदि के लक्षण युक्त लोगों के साथ कुपोषित बच्चों के बारे में भी जानकारी लेंगी। इन सभी दायित्वों का वह कुशलता के साथ निर्वहन करें। इस दौरान उन्होने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कांशीराम आवासीय क्षेत्र तथा सीएमओ कार्यालय पर भी विभाग के लोगों तथा पार्टनर्स के साथ बैठक की। इस दौरान एपीडेमियोलाजिस्ट डॉ मुबारक अली, डॉ श्वेतांक सिंह, डॉ आर पी मौर्या के साथ ही साथ पाथ संस्था की संतोषी भी मौजूद रहीं।
- अपेक्षित नहीं हैं सहयोगी संस्थाओं के फीडबैक
डॉ अनिल चौधरी ने बताया कि इस अभियान में लगाए गए विभिन्न विभागों के कार्यों पर नजर रखने के लिए सहयोगी संस्थाएं भी लगाई गयी हैं। इन सहयोगी संस्थाओं के फीडबैक अभी अनुकूल नहीं दिख रहे हैं। सहयोगी संस्थाओं के फीडबैक विभिन्न सूचकांकों पर आधारित हैं। जिन विभागों के जिस सूचकांक में कोई कमी हो उसको वह बेहतर बनाएं। अभियान के समाप्त होने तक सभी केसूचकांकपूर्ण हो जाने चाहिए।
- उतरावल व कांशीराम आवास में लोगों से की बात
निरीक्षण के दौरान वह उतरावल गांव में गए। वहां के निवासी अवधेश ने बताया कि गांव में नालियों की सफाई समय पर हो रही है, लेकिन झाड़ी की कटाई नहीं हुई है। कांशीराम आवास में पहुंचने पर ए ब्लाक में रहने वाली उर्मिला ने उन्हें बताया कि पीने के पानी की व्यवस्था बेहतर नहीं है। नालियां पूरी तरह साफ हैं और नियमित फागिंग भी होती है। एफ ब्लाक के मुजम्मिल ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया से यहां पर मच्छर बहुत आते हैं। वहां पर सफाई नहीं है, जिसका असर हम लोगों पर पड़ता है। इसके बाद उन्होने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी से इस समस्या को दूर कराने को कहा। अन्य सारी चीजें बेहतर मिलने पर उन्होने संतोष जताया।
- इन चीजों पर रहे विशेष ध्यान
1) शौचालयों के साथ ही नालियों की स्वच्छता तथा गंदे पानी की निकासी हो।
2) हाथों को स्वच्छता से धोते रहें तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाएं।
3) सभी के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो, जल का क्लोरीनेशन हो।
4) घरों तथा सड़कों के किनारे झाड़ियों को काटें तथा गर्म हवाओं से बचें।
5) खराब इंडिया मार्का हैंड पंप ठीक करवा कर शुद्ध पेयजल व्यवस्था करें।
6) चूहा, छछूंदर से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरुक करें।
7) आबादी से दूर शूकर का पालन करें तथा इससे बीमारी से जागरुक करें।
8) सभी को कुपोषण संचारी रोगों यथा जेई एईएस के बारे में बताएं।
9) दस्तक अभियान में लोगों के घरों में मच्छरों के निवास के प्रति जागरुक करें।
No comments:
Post a Comment