<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, April 13, 2023

demo-image

एनकाउन्टर में मारा गया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम

 

11
12


नई दिल्ली। अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की झॉसी में एनकाउंटर में मौत हो गई। असद के साथ ही शूटर गुलाम भी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया।  यूपी पुलिस लंबे समय से असद अहमद की तलाश कर रही थी। पुलिस ने असद अहमद और गुलाम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। बता दें कि असद अहमद 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मास्टरमाइंड था। पुलिस ने असद अहमद के साथ गुलाम को मुठेभेड़ में ढेर कर दिया। गुलाम ने दिनदहाड़े 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या कर दी थी।  पुलिस ने दोनों के पास से देसी हथियार समेत अन्य सामान जब्त किए हैं।

नेपाल और दिल्ली में छिपे होने की थी आशंका

पुलिस उमेश पाल की हत्या के बाद असद अहमद की तलाश कर रही थी। असद अहमद के बारे में जानकारी मिली थी कि वह नेपाल और दिल्ली में छिपा है। पुलिस की एक टीम नेपाल भी गई हुई थी, लेकिन वहां वह मिला नहीं था। इसके बाद उसके बारे में सूचना मिली थी कि वह देश की राजधानी दिल्ली में भी 10 दिन रुका हुआ था। यूपी पुलिस ने दिल्ली में भी छापेमारी की थी। हालांकि, पुलिस यहां से खाली हाथ लौट गई थी। 13 अप्रैल को यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम को अतीक अहमद के बेटे असद को झांसी से मिलने की सूचना मिली। पुलिस की स्पेशल टीम जैसे ही यहां पर पहुंची कि गुलाम और असद ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को ढेर कर दिया।

24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या 

राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को प्रयागराज में कर दी गई थी। उमेश पाल कोर्ट से जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान बम भी फेंके गए थे। इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी। हमला करने वाले में गुलाम और असद भी शामिल थे। 

एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल का बयान

असद और गुलाम के मारे जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि सीएम योगी का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है"।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages