गोरखपुर। देश के पर्यटन स्थलों तथा भारत गौरव को लोकप्रिय बनाने के लिये भारत सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ एवं ‘देखो अपना देश‘ योजना के अन्तर्गत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आई.आर.सी.टी.सी.) ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थल के लिये भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा ‘दक्षिण भारत यात्रा‘ 30 अप्रैल को गोरखपुर से 00ः05 बजे चलाई गयी। यह यात्रा 30 अप्रैल से 10 मई तक चलेगी। ये पूर्वाेत्तर रेलवे से चलाई जाने वाली दूसरी भारत गौरव ट्रेन है। यात्रियों का स्वागत माला पहनाकर एवं टीका लगाकर किया गया।
इस ट्रेन में गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊँचाहार, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर उतरने एवं चढ़ने की सुविधा दी गई है।
सम्पूर्ण भारतीय रेल पर थीम आधारित पर्यटक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। भारत गौरव ट्रेनें भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें हैं, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं। भारत गौरव ट्रेनों से स्थानीय एवं क्षेत्रीय पयर्टन को बढ़ावा मिलता है।
No comments:
Post a Comment