बस्ती। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने हर्रैया ब्लाक के जमुनहाकला ग्राम पंचायत में विकास कार्याे में अनियमितता की दुबारा जॉच के लिए अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बस्ती मण्डल की अध्यक्षता में संयुक्त तकनीकी टीम का गठन किया है। इस संबंध में उन्होने बताया कि जॉच समिति में अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नामित किया गया है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि उक्त तकनीकी जॉच टीम गॉव में स्थलीय एवं अभिलेखीय जॉच कर अपनी आख्या 15 दिन में प्रस्तुत करेंगी।
उल्लेखनीय है कि जमुनहाकला ग्राम पंचायत में विकास कार्याे की अनियमितता की जॉच पूर्व में मण्डलीय टीएसी द्वारा की गयी थी। टीम की जॉच रिपोर्ट पर आपत्ति करते हुए विधायक हर्रैया ने पुनः जांच कराने के लिए मण्डलायुक्त से अनुरोध किया था। तत्क्रम में मण्डलायुक्त ने यह आदेश किया है।
No comments:
Post a Comment