बस्ती। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने अपने सर्किल में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जनपद में पांच क्यूआरटी टीम बनाए गए हैं, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में इन टीमों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा उन्हें ब्रीफ किया गया है। क्यूआरटी टीम को तथा इसके अतिरिक्त दंगा-रोधी उपकरणों से लैस दंगा-रोधी टीमों को विभिन्न संवेदनशील व हॉट स्पॉट स्थानों पर ड्यूटी लगाया गया है जो शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए लगातार पैदल गश्त कर रही हैं।
इसी क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार संवेदनशील स्थानों पर दंगा रोधी उपकरणों के साथ पैदल गश्त किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment