<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 12, 2023

कांग्रेस की बैठक में बनी निकाय चुनाव की रणनीति

बस्ती। नगर निकाय चुनाव के लिये कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दिया है। बुधवार को पार्टी कार्यालय पर जिला प्रभारी कर्मराज यादव की अध्यक्षता में निकाय चुनाव में पदाधिकारियों के चयन हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश महासिचव जयकरन वर्मा ने कहा कि अध्यक्ष और सभासद पद के दावेदार 15 अप्रैल तक पार्टी कार्यालय पर अपना आवेदन जमा करा दें। प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी।


कांग्रेस नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि निकाय चुनाव पार्टी के लिये महत्वपूर्ण है। निष्ठावान पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रमुखता से अवसर दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुये पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मो. रफीक खां ने बताया कि तैयारी बैठक में निकाय चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। मुख्य रूप से पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ अनिरूद्ध त्रिपार्ठी, नर्वदेश्वर शुक्ल, साधूशरन आर्य, रामभवन शुक्ल, विश्वनाथ चौधरी, गिरजेश पाल, देवी प्रसाद पाण्डेय, कुंवर जितेन्द्र सिंह, सूर्यमणि पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी, अमित प्रताप सिंह, विपिन राव, अतीउल्ला सिद्दीकी, बालमुकुन्द मिश्र, अवधेश सिंह, डा. वाहिद सिद्दीकी, नोमान अहमद, मनोज त्रिपाठी, नफीस अहमद, कमरूलहुदा कम्मू, रामधीरज चौधरी, लालजीत पहलवान, अमर बहादुर शुक्ल ‘तप्पे’, शिव विभूति मिश्रा ‘पिन्टू’ ई. राज बहादुंर निषाद, शौकत अली ‘नन्हू’ सलाहुद्दीन ‘अच्छे’, अजय प्रताप सिंह, रामजनक सोनकर, सरदार प्रीतम सिंह, अरूण पाण्डेय, शुभम गांधी, राहुल मद्धेशिया, अलीम अख्तर, रविन्द्र चौधरी, दूधनाथ पटेल, विन्दा चौधरी, इम्तियाज अहमद रायनी, जगदीश शर्मा, सोनी मिश्रा, प्रदीप शुक्ल, राम सुभाष चौधरी, मुकेश चौधरी, प्रताप नरायन मिश्र, अजय प्रताप सिंह, सर्वेश कुमार शुक्ल आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages