संत कबीर नगर। शासन से नामित नोडल अधिकारी गोसंरक्षण व विशेष सचिव प्रशासन, उ0प्र0 शासन राम नरायन सिंह यादव जनपद के तीन दिवसीय दौरे 05 अप्रैल से 07 अप्रैल 2023 के क्रम में आज नोडल अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न गोसंरक्षण केन्द्रों में संरक्षित गोवंशों की संख्या भूसा चारा, पानी आदि की उपलब्धता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं देख रेख आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड सेमरियांवा अन्तर्गत गो-आश्रय स्थलों, बृहद गो-आश्रय स्थल जिगिना, अस्थाई गो-आश्रय स्थल रायपुर छपिया और विकास खण्ड खलीलाबाद अन्तर्गत कान्हा गो-आश्रय स्थल नगर पंचायत मडया, अस्थाई गो-आश्रय स्थल मोहद्दीनपुर का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा गो-आश्रय स्थलों पर उपस्थित पशुओं को गर्मी से बचाव हेतु चारे और भूसे की उपलब्धता उनके वैक्सीनेशन टैगिंग तथा सहभागिता योजना अंतर्गत दिए गए गोवंश के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रत्येक दशा में गोवंश को गर्मी से बचाव हेतु सजग रहने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि मोहद्दीनपुर गो-आश्रय स्थल में सेड निर्माण और खड़ंजा निर्माण का कार्य अतिशीघ्र करा लिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अरविंद साही, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओपी मिश्रा, पशु चिकित्साधिकारी डा0 राकेश तिवारी सहित सम्बंधित पशु चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment